RCB vs PBKS : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 11:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 48वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। जहां आरसीबी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। वहीं पंजाब की हार या जीत उसके लिए आगे का रास्ता तय करेगी। यदि पंजाब हारा तो वह प्लेऑफ की दोड़ से बाहर हो जाएगा और अगर जीता तो उम्मीदें बनी रहेंगी। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 27 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 12 जीते 
पंजाब किंग्स - 15 जीते 

पिच रिपोर्ट 

यह पूरी तरह से विपरीत सतह है जिसे हमने पिछले साल देखा था। तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल रही है और बल्लेबाजों को दूसरे चरण में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। 

आखिरी पांच मैच 

पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ आखिरी पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है जिसमें इस साल अहमदाबाद में खेला गया मुकाबला भी शामिल है। हरप्रीत ब्राड़ ने तीन बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया था। 

  • पंजाब किंग्स ने 34 रन से जीत दर्ज की
  • पंजाब किंग्स ने 97 रन से जीत दर्ज की
  • पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की 
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 8 विकेट से जीत दर्ज की 
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 17 रन से जीता 

ये भी जानें 

  • पिछले चार मैचों में आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग पार्टनरशिप: 82, 71, 57, 77 रही है। 
  • केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पिछले तीन मैचों आरसीबी के खिलाफ 78, 57, 59 रन की में साझेदारी की है।
  • चहल और बिश्नोई दोनों ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में क्रमशः 5.57 और 5.92 की समान औसत से 7-7 विकेट लिए हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : संभावित एकादश: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिश्चियन, वनिन्दु हसरंगा/जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, फैबियन एलन/आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन/नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News