गिल है कि मानता नहीं- Shubman Gill के दोहरे शतक पर क्रिकेट दिग्गजों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 06:34 PM (IST)

खेल डैस्क : हैदराबाद के मैदाान पर भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट दिग्गजों की तारीफें बटोरीं। शुभमन ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए और भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए। शुभमन का दोहरा शतक देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार प्रतिक्रिया दी। वहीं,तारीफ करने में इरफान पठान, अश्विन में पीछे नहीं रहे। देखें मैसेज-
DIL DIL SHUBMAN GILL! ???? #INDvNZ pic.twitter.com/mynjenlarW
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2023
Back to back ?? for Shubhman Gill. He is sealing the opening slot with his consistency #INDvsNZ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 18, 2023
No looking back now, unless it's a fine leg glance. Batted @ShubmanGill ???? #INDvNZ pic.twitter.com/ENQDQEULm0
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2023
Forget about split screens and replays, the cut shot from Shubhman Gill proved why Hardik was clearly Not Out. #indvsnz
— Ashwin ???? (@ashwinravi99) January 18, 2023
Wow Shubman. Double hundred . Brilliant
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2023
वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी-
23 साल, 132 दिन : शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, हैदराबाद 2023
24 साल, 145 दिन : इशान किशन बनाम बांग्लादेश, चटोग्राम 2022
26 साल, 186 दिन : रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2013
लगा 10वां दोहरा शतक
यह अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट का कुल 10वां दोहरा शतक भी रहा। खास बात यह है कि इसमें 3 दोहरे शतक तो रोहित शर्मा के ही हैं, जबकि एक वीरेंद्र सहवाग के नाम भी है। अब भारत की ओर से 5 बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जमाने का करिश्मा किया है। वहीं, विंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के फखर जमां, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने भी एक-एक दोहरा शतक जमाया है।