रिकी पोंटिंग ने पहले टेस्ट मैच के लिए इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा, कहा- वह बड़े स्कोर बनाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 03:06 PM (IST)

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि टीम प्रबंधन भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा जताए। बर्न्स पिछली नौ प्रथम श्रेणी पारियों में 62 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 29 रन रहा। उन्होंने दो अभ्यास मैचों में 4,0,0,1 रन बनाए।

PunjabKesari

पोंटिंग ने कहा कि मैं जो बर्न्स को चुनूंगा। मैंने सुना है कि लोग कह रहे हैं कि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मैं उस पर विश्वास करूंगा। उसने पिछली टेस्ट पारी में 40 रन बनाए और चार टेस्ट शतक बना चुका है। उसका औसत करीब 40 है। मैं उस पर भरोसा करूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि वह बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है।

PunjabKesari

पोंटिंग ने यह भी कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पारी की शुरूआत करनी चाहिए जिससे 21 वर्ष के हरफनमौला कैमरन ग्रीन के लिए अंतिम एकादश में जगह बनेगी। मैथ्यू वेड को बर्न्स के साथ पारी की शुरूआत करनी चाहिए। इससे लेफ्ट राइट संयोजन भी बन जाएगा। पिछली बार भारतीय टीम यहां आई थी तो हमारे शीर्ष क्रम में दो खब्बू बल्लेबाज थे और भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें दबाव में रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News