IND vs BAN : चल पड़ा ऋषभ पंत का बल्ला, छक्कों और रनों के मामले में हासिल की बड़ी उपलब्धि

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 01:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आखिरकार पिछले कुछ दिनों से अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला चल पड़ा है। उन्होंने ना सिर्फ छक्कों के मामले में बल्कि रनों के मामले में भी एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, पंत बुधवार, 14 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन उपलब्धि हासिल की।

उच्चतम स्तर पर 4000 से अधिक रन बनाने वाले एमएस धोनी भारत के एकमात्र अन्य कीपर हैं। 535 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, धोनी ने 44.74 की औसत से 15 शतक और 108 अर्धशतक के साथ 17092 रन बनाए। वहीं अब तक 128 मैचों में पंत ने नाबाद 159 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 33.78 की औसत से 4021 रन बनाए हैं। एक टीम के नामित विकेटकीपर के रूप में, हालांकि, पंत ने 109 मैचों में छह शतकों और 15 अर्धशतकों के साथ 3651 रन बनाए हैं। 

PunjabKesari

इसके अलावा पंत के टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के भी पूरे हो गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 2 छक्के लगाए और इस आंकड़े को हासिल किया। उन्होंने जावेद मियादाद, इंजमाम उल हक व डि सिल्वा को पछाड़ा, जिनके नाम टेस्ट में 48-48 छक्के दर्ज रहे। बुधवार को पंत ने 45 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। वह चेतेश्वर पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करते हुए उस समय टीम को संभालते दिखे जब भारत ने शुभमन गिल, केएल राहुल और विराट कोहली के शुरुआती विकेट तेजी से गंवाए।

बांग्लादेश के तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले मेहदी हसन मिराज पर अटैक करने की कोशिश करते हुए पंत आउट हो गए। शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश ने पहले सत्र में तीन विकेट चटकाए और मेहदी ने दूसरे सत्र की शुरुआत में मेजबान टीम को एक विकेट दिलाया। पंत ने 2017 में क्रिकेट करियर शुरुआत की थी और शुरुआत में में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी तरह से और सही मायने में अपने पैर जमा लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News