IND vs ENG: टेस्ट में रोहित का 7वां शतक, गावस्कर और अजहरुद्दीन का ये रिकाॅर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 02:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर रोहित शर्मा ने वापसी करते हुए शतक लगा दिया है। रोहित का ये टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक था और इसी के साथ ही उन्होंने दो बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिए हैं। रोहित ने ओवरऑल शतकों के मामले ओपनर के रूप में सुनील गावस्कर और घर में सबसे ज्यादा शतकों के मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। 

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 130 गेंदें खेलते हुए 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतकीय पारी पूरी की। इसी के साथ रोहित घर में पहले 7 टेस्ट शतक लगाकर अजहरुद्दीन से आगे निकल चुके हैं। अजहरुद्दीन ने घर में लगातार पहले 6 शतक लगाए थे। वहीं ओपनर के रूप में रोहित के ओवरऑल 35 शतक हो चुके हैं और इस मामले में वह गावस्कर से आगे निकल चुके हैं जिन्होंने कुल 34 शतक लगाए हैं। 

प्रारूप में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक शतक :

45: सचिन तेंदुलकर
36: वीरेंद्र सहवाग
35: रोहित शर्मा *
34: सुनील गावस्कर
24: शिखर धवन 

गौर हो कि इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया पहला मैच भारत को 227 रन से गंवाना पड़ा था। इस मैच के बाद अब दूसरे मैच में भारत के लिए जीत दर्ज करना होगा। वहीं इंग्लैंड यदि ये मैच जीत जाता है तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जगह बनाने के लिए एक और मैच जीतना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News