IND vs ENG : रोहित शर्मा के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, टेस्ट में पूरे किए 4000 रन
punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 07:13 PM (IST)
रांची (झारखंड) : भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान जब वह 192 रन के लक्ष्य को भेदने मैदान में उतरे तब उन्होंने अपने 4000 टेस्ट रन पूरे किए। पहली पारी में रोहित सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए जबकि दूसरी पारी में वह 24* रन बनाकर नाबाद हैं।
रोहित अब तक सीरीज में मिली शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए हैं। उन्होंने अब तक चार मैचों में 38 की औसत और 65.35 के स्ट्राइक रेट से एक शतक (राजकोट में 131) के साथ 266 रन बनाए हैं। 58 टेस्ट मैचों में रोहित ने 44.97 की औसत से 4,003 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है। उन्होंने 100 पारियों में 11 शतक और 16 अर्द्धशतक बनाए हैं।
मैच की बात करें तो ध्रुव जुरेल (90) के जोरदार संघर्ष के बाद चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को रविचंद्रन अश्विन (51 रन पर पांच विकेट) और कुलदीप यादव (22 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 307 रन बना सका था जिससे मेहमान टीम को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली जबकि दूसरी पारी में यह बढ़त 191 रन की हो गई। 192 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन का खेल खत्म होने के समय अपनी दूसरी पारी में बगैर विकेट खोये 40 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (24) और यशस्वी जायसवाल 16 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।