ओवरसीज सीरीज से पहले चोटिल होते हैं रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 04:11 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को उनकी जगह प्रियांक पांचाल को द. अफ्रीका भेजने का फैसला किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल भी फिटनेस के मुद्दों के कारण इस सीरीज से दूर हैं। रोहित हाल ही में टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, उनकी गैरमौजूदगी के चलते भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है। लेकिन अक्सर देखने को आया है कि जब भी टीम इंडिया सेना देशों में टेस्ट सीरीज खेलने जाती है, रोहित को चोट लग जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस मुद्दे पर क्रिकेट फैंस अपनी राय रख रहे हैं।
इसलिए हो रही बातें
2014 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चोटिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल
2020 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल
2021 में साऊथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल
सोशल मीडिया पर रोहित हुए ट्रोल
साऊथ अफ्रीक के पास एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे विश्व स्तरीय पेसर हैं। ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी टीम इंडिया पर दबाव बना सकती है। वहीं, सोशल मीडिया पर रोहित की गैरमौजूदगी के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई। देखें ट्विट-
Rohit Sharma’s participation in the Test leg of the South Africa tour has been put in doubt due to an injury
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 13, 2021
What a Trick by RohitSharma to avoid overseas tour??
— Shubhankar Dable (@ShubhnkrDable) December 14, 2021
Injured in 2014 ENG test series
Injured in NZ test series
Injured before AUS test series, 2020
Injured before SA test series, 2021
Rohit Sharma becomes the first ever cricketer to get injured before every SENA test series????
Rohit Sharma before overseas tour pic.twitter.com/pwXjf3pyaI
— DK (@ekAgyaani) December 13, 2021
This was so true... https://t.co/iQhH6sxuhF
— ?????? ????? ?? (@Karan__18) December 13, 2021
Eating vadapav only matters for Rohit before overseas tour
— Sagar Yeole (@Sagaryeo9162927) December 14, 2021
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।