ओवरसीज सीरीज से पहले चोटिल होते हैं रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 04:11 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को उनकी जगह प्रियांक पांचाल को द. अफ्रीका भेजने का फैसला किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल भी फिटनेस के मुद्दों के कारण इस सीरीज से दूर हैं। रोहित हाल ही में टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, उनकी गैरमौजूदगी के चलते भारत को बड़ा नुकसान हो सकता है। लेकिन अक्सर देखने को आया है कि जब भी टीम इंडिया सेना देशों में टेस्ट सीरीज खेलने जाती है, रोहित को चोट लग जाती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस मुद्दे पर क्रिकेट फैंस अपनी राय रख रहे हैं। 

Rohit Sharma, injured, overseas series, social media, Memes, cricket news in hindi, sports news, रोहित शर्मा, Team india

इसलिए हो रही बातें
2014 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चोटिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल
2020 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल
2021 में साऊथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल

सोशल मीडिया पर रोहित हुए ट्रोल
साऊथ अफ्रीक के पास एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी जैसे विश्व स्तरीय पेसर हैं। ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी टीम इंडिया पर दबाव बना सकती है। वहीं, सोशल मीडिया पर रोहित की गैरमौजूदगी के बाद मीम्स की बाढ़ आ गई। देखें ट्विट-


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News