फुटबॉल के मैदान में 'रेसलर' बने रोनाल्डो, विरोधी खिलाड़ी को गर्दन से पकड़कर जमीन पर पटका, देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 01:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टयानों रोनाल्डो विवाद के बीच तब पाए गए, जब उन्होंने प्रीमीयर लीग के एक मैच में विरोधी खिलाड़ी को गर्दन से पकड़ कर मैदान में पटक दिया। प्रीमीयर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले रोनाल्डो रविवार को मैच के दौरान एस्टन विला के खिलाड़ी टाइरोन मिंग्स के साथ विवाद में पाए गए। यह घटना मैच के 60वें मिनट पर हुई जब मैनचस्टर की टीम 1-3 के गोल स्कोर से पिछड़ रही थी।
मैच में मैनचेस्टरव यूनाइटेड की टीम लेफ्ट विंग की तरफ से अटैक करने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच रोनाल्डो गोल पोस्ट के बिल्कुल सामने खड़े थे और एस्टन विला के खिलाड़ी मिंग्स उन्हें मार्क कर रहे थे। रोनाल्डो ने जगह बनाने कि कोशिश में मिंग्स को धक्का देते हुए, उन्हें गर्दन से पकड़ कर मैदान पर पटक दिया। रोनाल्डो की यह झड़प डब्लयूडब्लयूई के रेसलर के मूव से कम नहीं थी। मैच में इन दोनों खिलाड़ियों की बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि अन्य खिलाड़ियों और रेफरी को बीच-बचाव करना पड़ा।
El jugador Tyrone Mings intentó tirar a Cristiano Ronaldo dentro del área, pero Cristiano fue más fuerte y no se dejó. 🤣 #CR7𓃵 pic.twitter.com/P6VTFqxtA8
— Blue (@BlueboyCR7) November 7, 2022
विवाद को बढ़ता देख रेफरी एंथनी टेलर ने खेल को तुरंत रोक दिया और यहां तक कि घटना के लिए वीडियो रिप्ले भी चेक किया गया, लेकिन उनको दोनों खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। हालाँकि, रोनाल्डो को उनके इस फाउल के लिए एक पीला कार्ड दिया गया ।
मैच की बात करे तो मैनचेस्टर की टीम अंतिम समय तक एस्टन विला के दो गोल की बढ़त कम नहीं कर पाई और मैनचेस्टर यूनाइटेड अंततः मैच 1-3 से हार गई। यह मैनचेस्टर की लीग में चौथी हार है, लेकिन मैनचेस्टर अब भी 13 मैचों में 7 जीत और 2 ड्रा के चलते 23 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बना हुआ है। वहीं एस्टन विला 15 अंको के साथ 13वें नंबर पर मौजूद है।