'रन मशीन' कोहली बने IPL के शहंशाह, लगातार 14 सीजन में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 06:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार को आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को अपने ही घर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों 21 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई। हालांकि, इस मैच में आरसीबी को हार मिली, लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। 

कोहली ने इस मैच में 37 गेंदों में 54 रन बनाए और इसी के साथ उनके इस सीजन में 333 रन हो चुके हैं। इस सीजन 300 का आंकड़ा छूते ही कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कोहली अब एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो लगातार 14 सीजन में 300 या उससे ज्यादा रन बना रहे हैं। इस लिस्ट में कोहली के बाद सुरेश रैना और शिखर धवन आते हैं। ये दोनों बल्लेबाज ने लगातार 12 सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन

कोहली आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही खेल रहे हैं और वह पहले दो सीजन में 300 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए थे, लेकिन इसके अगले 14 सीजन में उन्होंने 300 रनों का आंकड़ा छुआ है।

हर सीजन में कोहली की पारियां और कुल रन

2023 - 8 पारियां, 333 रन 
2022 - 16 पारियां, 341 रन
2021 - 15 पारियां, 405 रन
2020 - 15 पारियां, 466 रन
2019 - 14 पारियां, 464 रन
2018 - 14 पारियां, 530 रन
2017 - 10 पारियां, 308 रन
2016 - 16 पारियां, 973 रन
2015 - 16 पारियां, 505 रन
2014 - 14 पारियां, 359 रन
2013 - 16 पारियां, 634 रन
2012 - 15 पारियां, 364 रन
2011 - 16 पारियां, 557 रन
2010 - 13 पारियां, 307 रन
2009 - 13 पारियां, 246 रन
2008 - 12 पारियां, 165 रन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News