फाफ डु प्लेसिस के साथ पार्टनरशिप पर बोले रुतुराज- हमारी समझ एक जैसी

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 11:39 PM (IST)

नई दिल्ली : शारजाह के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी के ऊपर जीत में रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी भूमिका निभाई। उन्होंने टीम को अच्छी शुरूआत दी जिससे आगामी बल्लेबाजों से प्रैशर हट गया। मैच जीतने के बाद रुतुराज ने कहा कि जब हमने आखिरी मैच जीता तो मुझे बहुत खुशी हुई। लेकिन आज मैं उससे भी ज्यादा खुश हूं। ओपनिंग पार्टनरशिप हमेशा महत्वपूर्ण होती है। अगर आज की बात की जाए तो हमारे लिए नई गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। बस हमें पिच पर टिके रहना था और अच्छे क्रिकेट शॉट लगाने थे। मुझे लगता है कि फाफ के साथ साझेदारी सबसे ज्यादा अच्छा काम है। हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं। हम जानते हैं कि कब आक्रमण करना है और किस गेंदबाज के पीछे जाना है, यही हमारे लिए अच्छा काम कर रहा है। 

रुतुराज ने कहा कि हम बस कोशिश करते हैं कि लगातार क्रीज पर बने रहे। जो कमजोर गेंदें आती हैं उन्हें अच्छी तरह पीटे ताकि टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बन सकें। वैसे भी अगर आप टीम के लिए कुछ भी करते हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। बेंगलुरु ने पहले अच्छी बल्लेबाजी की। कोहली अच्छी लय में थे लेकिन बाद में हमारे गेंदबाजों ने वापसी की। यही से एक बड़ा फर्क पैदा हो गया। हमें बस अच्छी शुरूआती करनी थी। इसी कारण हम आगे निकल गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News