रबाडा की उपलब्धि पर जाफर का बड़ा बयान, कहा- उन्होने जो किया वह सोच कर लगता है डर

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 02:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 200 विकेट्स अपने नाम किए। रबाडा सबसे कम गेंदों (8154) में टेस्ट में 200 विकेट्स हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इस 25 वर्षीय गेंदबाज की उपलब्धि पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि जो रबाडा ने हासिल किया वह सोच कर डर लगता है।

दक्षिण अफ्रीका की और से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट्स लेने वाले रबाडा की इस उपलब्धि पर जाफर ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी। जाफर ने लिखा, 200 टेस्ट विकेट्स लेने पर कगिसो रबाडा को मुबारकबाद। वह भी खेल के कुछ दिग्गजों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट के साथ। और वह मात्र 25 का है। जो उन्होंने हासिल किया वह सोचकर डर लगता है! इस दशक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने की जंग जसप्रीत बुमराह और रबाडा के बीच होगी। 

दक्षिण अफ्रीका के विकेटटेकर

439 डेल स्टेन
421 शॉन पोलक
390 मखाया नतिनि
330 एलन डोनाल्ड
309 मोर्ने मोर्कल
291 जैक्स कैलिस
224 वैरोन फिलेंडर
200 कागिसो रबाडा 

Kagiso Rabada, 200 Test wickets, Young cricketers, Surpass, Cricket news in hindi, Sports news, Pakistan vs South Africa 1st Test, दक्षिण अफ्रीका, कागिसो रबाडा, PAK v SA

सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट (तेज गेंदबाज)

7730 वकार युनिस
7848 डेल स्टेन
8154 कागिसो रबाडा 

बैस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट (200 विकेट तक)

40.8 कागिसो रबाडा
42.3 डेल स्टेन
43.4 वकार युनिस
46.7 मैकलुम मार्शल
47.0 एलन डोनाल्ड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News