सीमा पूनिया ने फाइनल में किया प्रवेश, बल्गेरिया की निकोलोवा को 5-0 से दी मात

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 02:14 PM (IST)

सोफिया (बुल्गारिया) : एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) ने स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जबकि दो अन्य महिला मुक्केबाजों ने कांस्य पदक पक्के किए। बीती रात के अंतिम सत्र में सीमा ने बुल्गारिया की मिहाएला निकोलोवा को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिससे वह एम सी मैरीकाम (48 किग्रा) के साथ खिताबी भिड़ंत में पहुंच गई।

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी स्वीटी बूरा (75 किग्रा) और भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए। स्वीटी को चीन की लि कियान से जबकि भाग्यवती को रूस की मारिया उराकोवा से हार मिली। बीती रात पूर्व विश्व और एशियाई चैम्पियन एल सरिता देवी (60 किग्रा) भी तीसरे स्थान के लिए सेमीफाइनल में हार गई थी। अब आज पांच पुरूष मुक्केबाज सेमीफाइनल के लिये रिंग में उतरेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News