फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद सेरेना विलियम्स के भविष्य पर उठने लगे सवाल

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:36 AM (IST)

पेरिस: रिकार्ड की बराबरी करने वाला 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सेरेना विलियम्स का सपना फिर टूट गया जब फ्रेंच ओपन के तीसरे ही दौर में उन्हें अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी । सेरेना को अमेरिका की ही सोफिया केनिन ने 6.2, 7.5 से मात दी। इसके साथ ही मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी के लिए अब उन्हें कुछ और इंतजार करना होगा।

सेरेना सितंबर में 38 बरस की हो जायेंगी। उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम जनवरी 2017 में जीता था जब वह गर्भवती थी। इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से तीन टूर्नामेंट में वह फिनिश नहीं कर सकी। इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में वह रिटायर हो गई जबकि मियामी और रोम में चोट के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। अब वह जुलाई में विम्बलडन में कोर्ट के रिकार्ड की बराबरी की कोशिश करेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News