शिखर धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग के पहले मैच में किया निराश, चौके से शुरूआत के बाद इतने रन पर आउट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 12:26 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2016 की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सदस्य शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) में पहला मैच निराशाजनक रहा। कर्णाली यक्स के सलामी बल्लेबाज धवन जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ 14 रन पर आउट हो गए। पारी के पहले ओवर में धवन ने चौका लगाकर अपनी शुरुआत की। दूसरे ओवर में ललित राजबंशी ने देव खनल को आउट किया। कनाडा के ऑफ स्पिनर हर्ष ठाकर की गेंद पर अपना विकेट गंवाने से पहले धवन ने कुछ और चौके लगाए। आईपीएल 2024 के बाद संन्यास की घोषणा करने के बाद से यह धवन का देश की प्रमुख फ्रेंचाइजी टी20 लीग में पहला मैच था।
बाबर की धीमी पारी
पावरप्ले ओवरों के बाद यक्स का स्कोर 31/2 था। मोहम्मद मोहसिन ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज चैडविक वाल्टन और हांगकांग के बाबर हयात को आउट किया। बाबर के 25 गेंदों पर 12 रन बनाने से पहले जीशान मकसूद को जेम्स नीशम ने दो गेंदों पर शून्य पर एलबीडब्लू आउट कर दिया।
यक्स का संघर्षपूर्ण स्कोर
गुलसन झा ने अर्जुन घर्ती के साथ मिलकर बीच के ओवरों में स्कोरिंग रेट को बढ़ाया। 16वें ओवर में झा किशोर महतो का शिकार बने। उन्होंने 27 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों सहित 36 रन बनाए। अंतिम ओवर से पहले घर्ती ने ठाकर की गेंदों पर दो छक्के और इतने ही चौके जड़े। ठाकर ने अपने चार ओवरों के कोटे में 45 रन दिए।
कप्तान सोमपाल कामी ने अंतिम ओवर में पूरी ताकत झोंक दी और घर्ती को स्ट्राइक पर लाने की कोशिश में रन आउट होने से पहले दो चौके और एक छक्का लगाया। घर्ती 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में नीशम ने 21 रन दिए और यक्स ने 141/7 का स्कोर बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कामी को 13 गेंदों पर नाबाद 29 रन पर आउट कर दिया।