शुभंकर शर्मा का डनहिल लिंक्स चैंपियनशिप के दूसरे दौर में भी निराशाजनक प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 02:41 PM (IST)

 

सेंट एंड्रयूज- भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 21वीं अल्फ्रेड डनहिल लिंक्स चैंपियनशिप के दूसरे दौर में भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पांच ओवर 77 का कार्ड खेला। शुभंकर ने पहले दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला था और अब उनका कुल स्कोर सात ओवर है।

दूसरे दौर में शुभंकर ने पांचवें होल में बोगी की जबकि सातवें होल में वह ट्रिपल बोगी कर बैठे। यह दो दिन में उनकी दूसरी ट्रिपल बोगी थी। इसके बाद उन्होंने 10वें, 17वें और 18वें होल में भी बोगी की जबकि इस बीच 12वें और 14वें होल में बर्डी बनाई। वह 168 खिलाड़ियों के बीच अभी संयुक्त 137वें स्थान पर हैं। प्रतियोगिता के प्रारूप के अनुसार वह तीसरे दौर में खेलेंगे जिसके बाद कट लागू किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News