CIMB गोल्फ टूर्नामेंट : शुभंकर पहुंचे टॉप पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 04:35 PM (IST)

कुआलालम्पुर : सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में छह अंडर-66 का कार्ड खेल कर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर पहुंच गए है। शुभंकर के साथ 70 लाख डालर इनामी इस टूर्नामेंट में मार्क लीशमैन (67) और गैरी वुडलैंड (67) संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। यह दोनों खिलाड़ी दूसरे दौर के बाद भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे जबकि शुभंकर कल तीसरे स्थान पर थे।

Sports

शर्मा ने तीसरे दौर में सात बर्डी और एक बोगी किया जो 21 होल के बाद उनका पहला बोगी था। शुभंकर इस साल की शुरूआत में डब्ल्यूजीसीओ-मैक्सिको में भी 54 होल (तीन दौर) के खेल के बाद शीर्ष पर थे लेकिन आखिरी दौर में लय बरकरार नहीं रख सके और खिताब से चूक गए। शुभंकर अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वह आगस्टा मास्टर्स का टिकट भी हासिल कर सकते हैं।

Sports

कट पाने वाले अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर (71) छह अंडर 210 के स्कोर के साथ संयुक्त 42वें, अनिर्बान लाहिड़ी (68) दो अंडर के साथ संयुक्त 64वें और रहिल गंगजी (73) पांच ओवर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 77वें स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News