सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने शुभमन गिल

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट के 33वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कर एक रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। कप्तान दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल की 83 रनों की साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वहीं गिल ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की शानदार पारी खेली। 

क्या है वो रिकाॅर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए गिल आईपीएल में सबसे कम उम्र मेेें अर्धशतक लगाने के मामले में चौथे नंबर आ गए हैं। गिल ने 18 साल 237 दिन की उम्र में यह अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम किया। इस सूची में सबसे पहले स्थान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के पृथ्वी शाॅ हैं। उन्होंने इसी सीजन में अर्धशतक लगाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली के ही ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने साल 2016 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए अपना अर्धशतक ठोका था। तीसरे नंबर पर राजस्थान राॅयल्स के विकेटकीपर, बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम शामिल है। 

PunjabKesari

आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज-

1.
18 साल 169 दिन पृथ्वी शॉ (2018)

2. 18 साल 169 दिन संजू सैमसन (2013)

3. 18 साल 212 दिन ऋषभ पंत (2016)

4. 18 साल 237 दिन शुभमान गिल (2018)

5. 18 साल 299 दिन ईशान किशन (2017)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News