तो इस दिन से शुरू होगा महिलाओं का मिनी IPL 2019, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 12:43 PM (IST)

नई दिल्ली: पिछले साल के महिला प्रदर्शनी मैच की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई ने इस बार छह से 11 मई के बीच जयपुर में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन करने का फैसला किया है जिसे महिला मिनी आईपीएल भी कहा जा रहा है। इस टूर्नामेंट में तीन टीमें सुपरनोवा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी भाग लेंगी जो राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से एक एक मैच खेलेंगी। 

PunjabKesari
शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 11 मई को फाइनल खेला जाएगा। इसके एक दिन बाद हैदराबाद में आईपीएल का फाइनल होगा। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘इन टीमों में भारतीय क्रिकेट की वर्तमान और भविष्य की खिलाड़ी शामिल होंगी जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ मिलकर खेलेंगी। सभी मैचों का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच छह मई को, दूसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच आठ मई को तथा तीसरा मैच सुपरनोवा और वेलोसिटी के बीच नौ मई को खेला जाएगा।  

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News