WTC फाइनल में भारत की करारी शिकस्त पर मैकग्रा ने कहा, कभी कभी ऐसा हो जाता है

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 09:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की करारी शिकस्त पर कहा कि ‘कभी-कभी ऐसा हो जाता है'। 

भारत को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। एमआरएफ पेस फाउंडेशन के निदेशक मैकग्रा ने कहा, ‘‘कभी-कभी ऐसा हो सकता है। हाँ, इंग्लैंड में परिस्थितियाँ भारतीय क्रिकेट से बहुत अलग हैं। कभी-कभी ऐसा होता है, इसे ड्रेसिंग रूम का दबाव भी कह सकते है।'' 

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘ दोनों टीमों ने हाल ही में बहुत अधिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन ऐसा ही होता है। आप  मैच के आखिरी दिन थोड़ा भटक जाते है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को एक बड़ी साझेदारी करने की जरूरत थी। लेकिन भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिया। यह एक टेस्ट मैच की प्रतियोगिता थी इसलिए मुझे ज्यादा चिंता नहीं है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News