IND vs SL : श्रीलंकाई कप्तान लासिथ मलिंगा ने बताई हार की मुख्य वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 10:36 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदौर में भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से हार मिलने पर श्रीलंकाई कप्तान लासिथ मलिंगा निराश दिखे। मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने हार की मुख्य वजह पर बात की। मलिंगा ने साफ कहा कि हम लगभग 25-30 रन कम थे। हमने लगातार लाइनें और लंबाई बढ़ाने की कोशिश की। 18 वें ओवर तक गेंदबाजों ने मैच को अच्छी तरह से खींचा। लेकिन इसके बाद लहर बिगड़ गई। 

मलिंगा ने कहा कि वह (उदाना) हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और इस प्रारूप में बहुत अनुभवी हैं। गेंदबाजी करने के लिए बाहर जाने से ठीक पहले वह चोटिल हो गए। वह अब ठीक हो रहा है। हमें युवाओं को अवसर देने की जरूरत है।

वहीं मलिंगा ने भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे मैच खेलने में भारतीय टीम काफी निपुण हैं। हमें उनका मुकाबला करने के लिए एक मजबूत टीम चाहिए। हमारे पास ऐसे युवा है जोकि मैच बनाने में सफल होते हैं लेकिन अगर वह चोटिल है तो यकीनन हमारे लिए मुश्किल तो खड़ी होगी ही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News