इंग्लैंड से लौटते ही बायो बबल में जाएंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 05:39 PM (IST)

कोलंबो : भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड से लौटते ही श्रीलंकाई क्रिकेटर बायो बबल में जाएंगे चूंकि इंग्लैंड टीम में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। श्रीलंका और भारत को 13 जुलाई से वनडे और टी20 श्रृंखलायें खेलनी हैं। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीलंकाई टीम आज ही कोलंबो पहुंचेगी और आरटी पीसीआर टेस्ट के बाद दूसरे बबल में जाएगी।
रविवार को दौरा खत्म होने के बाद ब्रिटेन में ही टीम का आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने में समय नहीं रह गया है तो कोई भी खिलाड़ी घर नहीं जाएगा। बबल से बबल में ही जाएंगे। अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो टेस्ट और पृथकवास और जांच के नियमों का पालन किया जाएगा। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं।