स्टार्क ने बटलर को दी चेतावनी, फिंच ने मामले पर कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 01:56 PM (IST)

मेलबर्न: शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। बारिश को देखते हुए मैच में 12 ओवरों का खेल निर्धारित किया गया, लेकिन दूसरी इनिंग के चौथे ओवर तक ही मैच चल पाया। इस मैच में इंग्लैंड की पारी में मिशेल स्टार्क ने जॉस बटलर को माकडिंग की चेतावनी दी थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने स्टार्क की बटलर को  चेतावनी पर कहा कि मांकड़िंग मुझे पसंद नहीं है जिसमें गेंदबाज दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर सकता है । 

गेंदबाज मिशेल स्टार्क की चेतावनी पर फिंच ने कहा,‘‘चेतावनी मिलने के बाद अगर नहीं माने तो यह सही है । वैसे मुझे यह पसंद नहीं है ।'' 

एमसीसी ने मांकड़िंग को रन आउट के रूप में मान्यता दी है, लेकिन बटलर ने भी कहा कि वह इस तरीके से आउट किए जाने के पक्ष में नहीं हैं । उन्होंने कहा,‘‘कोई भी इसे देखना नहीं चाहते क्योंकि इससे बल्ले और गेंद से प्रदर्शन की बजाय इसी पर चर्चा होने लगती है ।"

गौर हो कि भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ के नाम पर प्रचलित मांकड़िंग पर लगातार चर्चा हो रही है । इंग्लैंड में पिछले महीने वनडे श्रृंखला के दौरान भारत की दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को इसी अंदाज में आउट किया था । भारत ने यह वनडे श्रृंखला 3 . 0 से जीती, लेकिन इसके बाद माकडिंग के मामले ने तूल पकड़ ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News