स्टीव स्मिथ को कोहनी पर लगी चोट, सर्जरी के चलते 6 हफ्ते रहेंगे क्रिकेट से दूर

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 01:28 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय टीम से एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को घरेलू क्रिकेट के दौरान कोहनी में चोट लग गई है। उन्हें अब कोहनी की सर्जरी करानी होगी जिससे वह कम से कम 6 सप्ताह क्रिकेट से दूर रहेंगे। बांगलादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियन की ओर से 2 मैच खेल चुके स्टीव स्मिथ अभी तक अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। पहले मैच में वह 16 तो दूसरे में शून्य पर आऊट हो गए थे। स्मिथ के चोटिल होने से विश्व कप में उनके खेलने की उम्मीदों पर भी संकट के बादल छाने लग गए हैं।

स्टीव स्मिथ पर क्यों लगा था बैन 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग के आरोप में स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्टे्रलिया टीम के ही ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) पर एक साल का बैन लगा था। इन दोनों के अलावा बैनक्रॉफ्ट भी 9 महीने बैन की सजा भुगत चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News