सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचने के करीब, सिर्फ तीन मैचों में तोड़ना होगा रिजवान का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 12:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 विश्व कप में भारतीय धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सभी टीमों के गेंदबाजों को धाराशायी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि, टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज को सेमीफाइनल में निराशा का सामना करना पड़ा जब उनकी टीम टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन इस टूर्नामेंट की निराशा को पीछे छोड़ते हुए सूर्यकुमार अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत को इस दौरे पर तीन टी20 और तीन ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेलेगी और इस सीरीज में सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित करने के करीब है।

सूर्यकुमार इस दौरे पर टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। सूर्या पाकिस्तान बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से 286 रन ही पीछे हैं, जिनके नाम साल 2021 में सबसे ज्यादा 1326 टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड है। भारतीय बल्लेबाज ने इस साल 29 टी20 मैचों में 1040 रन बनाए हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उनके पास केवल 3 टी20 मैच ही बचे हैं, क्योंकि भारतीय टीम इस साल इसके बाद कोई टी20 मैच नहीं खेलेगी।

गौरतलब है कि सुर्यकुमार ने साल 2022 में 9 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। इस धुरंधर बल्लेबाज ने इस सीजन में 43.33 का उल्लेखनीय औसत हासिल किया है। इससे पहले फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप में भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की थी। सूर्यकुमार एक कैलेंडर साल में 1,000 टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News