सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर की टी-20 इंटरनेशनल में एंट्री
punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंगलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में बल्लेबाजी का मौका मिलते ही एक यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा के आऊट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगा दिया। खास बात यह थी कि जोफ्रा की उक्त गेंद 143.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से थी जिसे सूर्यकुमार यादव ने आसानी से बाऊंड्री के पार का रास्ता दिखा दिया।
बल्लेबाजी करते पहली गेंद पर सिक्स लगाना
सोहेल तनवीर बनाम भारत, जोहानिसबर्ग 2007
मंगलिसो मोशले बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन 2017
सूर्यकुमार यादव बनाम इंगलैंड, अहमदाबाद 2021
टी-20 इंंटरनेशनल की पहली गेंद पर सिक्स
कामरान अकमल
करीम सादिक
ड्वेन स्मिथ (दो बार)
मार्टिन गप्टिल
कॉलिन मुनरो
हजरतुल्लाह जजई
रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव को सराहा
First international ball played by sky went in to the sky for a six ???? #confidence
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 18, 2021
Feels so good to see surya bhai play?????? #INDvsENG
— Riyan Parag (@ParagRiyan) March 18, 2021