AUS vs IND : टी. नटराजन को मिली 300वीं टेस्ट कैप, पहले मैच में बनाया यूनीक रिकॉर्ड
punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली : टी. नजराजन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू करने वाले 300वें क्रिकेटर बन गए हैं। 44 दिनों में टी. नटराजन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डैब्यू किया, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक टेस्ट सीरीज में 20 प्लेयरों का इस्तेमाल किया है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में ऐसा किया गया था। बता दें कि न्यूजीलैंड के पीटर इंग्राम ने सबसे कम 12 दिनों में तीनों फॉर्मेट में डैब्यू किया था। देखें रिकॉर्ड-
सबसे कम दिनों में तीनों फॉर्मेट में डैब्यू
नाम डैब्यू कब तक दिन
पीटर इंग्राम, न्यूजीलैंड 3 फरवरी 10 15 फरवरी 10 12
एजाज चीमा, पाकिस्तान 1 सितंबर 11 16 सितंबर 11 15
काइल एबॉट, साऊथ अफ्रीका 22 फरवरी 13 10 मार्च 13 16
डग ब्रेसवैल, न्यूजीलैंड 15 अक्तूबर 11 1 नवंबर 11 17
चार्लोटन शूमा, जिमबाब्वे 22 फरवरी 20 11 मार्च 20 18
4वें टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का अनुभव
टी. नटराजन - डैब्यू
वाशिंगटन सुन्दर - पदार्पण
शार्दुल ठाकुर - दूसरा टेस्ट
नवदीप सैनी - दूसरा टेस्ट
मोहम्मद सिराज - तीसरा टेस्ट
शुभमन गिल - तीसरा टेस्ट
मयंक अग्रवाल - 14वां टेस्ट
रिषभ पंत - 16वां टेस्ट
रोहित शर्मा - 34वां टेस्ट
अजिंक्य रहाणे - 69वां टेस्ट
चेतेश्वर पुजारा - 81वां टेस्ट
बता दें कि नटराजन ने डैब्यू मैच के दौरान दो अहम विकेट निकाले। सबसे पहले उन्होंने मैथ्यू वेड को चलता किया। कुछ देर बाद ही उन्होंने शतकवीर लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखा दी। ऑस्ट्रेलिया पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 274 रन बना चुका है। क्रीज पर कैमरन ग्रीन के अलावा टिम पेन बने हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला