T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम में जुड़ा यह धुरंधर ऑलराउंडर, भारत के खिलाफ बरसाए थे रन
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 04:43 PM (IST)

ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंगलिस के चोटग्रस्त होने के बाद टी20 विश्व कप की 15-सदस्यीय स्क्वाड में विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल किया है। इंगलिस को सिडनी में गोल्फ खेलते हुए हाथ में चोट लगने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें सर्जरी की आवश्यकता है और वह विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
इंगलिस के चोटिल होने का अर्थ है कि मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप स्क्वाड में इकलौते विकेटकीपर होंगे। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को नजरंदाज करते हुए ग्रीन के हरफनमौला कौशल को टीम में प्राथमिकता दी है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही मिशेल मार्श और माकर्स स्टोइनिस के रूप में तेज गेंदबाजी करने वाले दो ऑलराउंडर हैं।
ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के हालिया भारत दौरे पर विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने टी20 शृंखला में ओपनिंग करते हुए पहले मैच में 61(30),जबकि तीसरे मैच में 52(21) रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है।
टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचडर्सन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टाकर्, माकर्स स्टॉइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, कैमरन ग्रीन।