तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज – अर्जुन की लगातार दूसरी जीत

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 06:50 PM (IST)

मालमो ,स्वीडन ( निकलेश जैन ) तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज मे पहली बार खेल रहे भारत के युवा ग्रांड मास्टर 18 वर्षीय अर्जुन एरिगासी को प्रतियोगिता में छठी वरीयता दी गयी है और उन्होने पहले दोनों राउंड मे अपने से अधिक रेटिंग के बड़े खिलाड़ियों को हराकर धमाकेदार अंदाज में एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले राउंड में स्पेन के अलेक्सी शिरोव को मात देने के बाद अर्जुन नें दूसरे राउंड में यूएई के शीर्ष खिलाड़ी सलेम सालेह को पराजित कर दिया । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें कारो कान ओपनिंग में शुरुआत से खेल को आक्रामक बनाए रखा और बढ़त हासिल कर ली और खेल की 58वीं चाल में सलेम नें हार स्वीकार ली । इस जीत के साथ अर्जुन अब लाइव विश्व रैंकिंग में 2685 अंको के साथ 51वे स्थान पर पहुँच गए है । दूसरे दिन अन्य सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । दो राउंड के बाद जहां अर्जुन 2 अंको पर खेल रहे है जबकि यूएई के सलेम सालेह, मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस , नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जोर्डन , ,यूएसए के नीमन हंस मोके 1 अंक बनाकर खेल रहे है जबकि इंग्लैंड के माइकल एडम्स और गणराज्य के डेविड नवारा आधा अंक बना सके है ।

Rank after Round 2

Rk. SNo     Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2 
1 1   GM Erigaisi Arjun IND 2675 2,0 0,0 2
2 2   GM Salem A.R. Saleh UAE 2690 1,0 0,0 1
3 3   GM Niemann Hans Moke USA 2656 1,0 0,0 0
  4   GM Grandelius Nils SWE 2635 1,0 0,0 0
  5   GM Van Foreest Jorden NED 2715 1,0 0,0 0
  6   GM Adams Michael ENG 2698 1,0 0,0 0
7 7   GM Navara David CZE 2682 0,5 0,0 0
  8   GM Shirov Alexei ESP 2695 0,5 0,0 0

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News