Tokyo Olympics Live : दीपक पुनिया का सपना टूटा, नज्म माइलेस अमीन से 2-4 से हारे

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 05:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक का आज 14वां दिन हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत दर्ज करते हुए ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। वहीं कुश्ती में बड़ा उलटफेर देखने को मिला और वर्ल्ड नंबर 1 विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई हैं जबकि दीपक पुनिया का भी टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने का सपना टूट गया। वहीं रवि दहिया से गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी फाइनल में हार का सामना करना पड़ी और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। 

कुश्ती : दीपक पुनिया का सपना टूटा 

भारत के पहलवान दीपक पूनिया (86 किग्रा) कांस्य पदक के मुकाबले में सैन मैरिनो के नज्म माइलेस अमीन से 2-4 से हार गए और उनका ओलंपिक में पदक का सपना टूट गया। 

कुश्ती : रवि ने जीता सिल्वर

भारतीय रेसलर रवि दहिया 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में रूस के पहलवान जौर उगुवे से 4-7 से हार गए हैं जिस कारण उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना होगा। पूरी खबर पढ़ें : Link

कुश्ती : विनेश फोगाट का सफर समाप्त 

विनेश फोगाट का टोक्यो ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है। बेलारूस की Vanesa kaladzinskyaya चीन की Qianyu Pang से सेमीफाइनल मैच हार गई हैं। Vanesa अगर ये मैच जीत जातीं तो फाइनल में पहुंचतीं और विनेश रेपचेज राउंड के तहत कांस्य पदक की रेस में बनी रहती। 

कुश्ती : विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारी

कुश्ती में उस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब वर्ल्ड नंबर 1 विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई हैं। उन्हें बेलारुस की वेन्स कलादज़िंस्काया के हाथों 3-9 से शिकस्त मिली है। पूरी खबर पढ़ें : Link

हॉकी : 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हरा कर जीता कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में पदक अपने नाम किया। पूरी खबर पढ़ें : Link

कुश्ती : अंशु मलिक हारी 

युवा भारतीय पहलवान अंशु मलिक की यहां गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के रेपचेज राउंड में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) की वेलेरिया कोब्लोवा से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और कांस्य पदक दिलाने की उम्मीद टूट गई। वेलेरिया ने अंशु को 5-1 से मात दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News