शीर्ष वरीय चेन यूफेई और शी युकी इंडिया ओपन से हटे

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्ली : चीन के शीर्ष वरीय चेन यूफेई और शी युकी रविवार को मेडिकल कारणों से इंडिया ओपन से हट गए जिससे मंगलवार से शुरू हो रहे इस 350000 डालर इनामी विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट की चमक कुछ फीकी हुई। चेन ने हाल में आल इंग्लैंड में चीन के पांच साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था।

शी युकी के हटने के बाद भारत की पीवी सिंधू को शीर्ष वरीयता मिलेगी और वह 2017 के बाद अपना दूसरा खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। वह पिछले साल भी फाइनल में पहुंची थी। चीन मौजूदा सत्र में इंडिया ओपन में अपना सबसे बड़ा दल उतारेगा। उसके 25 खिलाड़ी 31 मार्च को खत्म होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ङ्क्षबगजियाओ अब महिला एकल में चीन की चुनौती की अगुआई करेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News