ट्रेविस हेड की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, जल्द जुड़ेगे ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 05:04 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड कोरोना नेगेटिव आने के बाद मौजूदा एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि हेड की क्वारंटीन अवधि समाप्त हो गई है। वह आज सुबह हुए कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं और अब उनका एक और रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा।

अगर वह इसमें नेगेटिव आते हैं तो वह सिडनी के लिए उड़ान भरेंगे। शुक्रवार को वह आखिरी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराएंगे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह टीम में फिर से शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हेड चौथे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News