U19 Women''s T20 WC : ऐतिहासिक पल के नीरज चोपड़ा बने गवाह, स्टैंड्स से रिकॉर्ड कर वीडियो फैंस के साथ साझा किया
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 07:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण-अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर भारतीय टीम ने एक नया इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले भारत का मुकाबला इंगलैंड के खिलाफ था। इंगलैंड की टीम पहले खेलते हुए महज 68 रन पर ऑलआऊट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 14वें ओवर में 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया और इस उद्घाटन टूर्नामेंट को अपने नाम किया। वहीं, भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक पल के ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी गवाह बने। वह भारतीय टीम की हौसला अफजाई करने के लिए मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे।
नीरज चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोबाइल से रिकॉर्ड किया यह ऐतिहासिक क्षण सभी भारतीय के साथ साझा किया है। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
नीरज चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "स्टैंड से इस पल को देखने में मजा आया। इतिहास बनाने पर बधाई हो टीम इंडिया।"
Enjoyed watching this moment from the stands. Congratulations Team India @BCCIWomen on making history #INDvENG #U19T20WorldCup pic.twitter.com/xyKIbQ4AxW
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 29, 2023
Enjoyed watching this moment from the stands. Congratulations Team India @BCCIWomen on making history #INDvENG #U19T20WorldCup pic.twitter.com/xyKIbQ4AxW
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) January 29, 2023
Neeraj Chopra and Snehal Pradhan enjoyed that win 💙😍 #CricketTwitter #U19T20WorldCup 📸 Fancode pic.twitter.com/4KUUGJD618
— Female Cricket (@imfemalecricket) January 29, 2023
मैच की बात करें तो पहले खेलने उतरी इंगलैंड की शुरूआत ही खराब रही थी। वेस्ट बंगाल की तितास साधु ने शुरूआती ओवरों में ही लिबर्टी हीप की विकेट ले ली थी। स्कोर अभी 15 तक पहुंचा था कि अर्चना देवी ने फियोना हौलेंड को बोल्ड कर दिया। मध्यक्रम में मैकडोनाल्ड गे ने 24 गेंदों में 19 तो एलेक्सा स्टोनहाऊस ने 25 गेंदों में 11 रन बनाए। अंत के ओवरों में सोफिया ने 11 रन बनाए लेकिन स्कोर 68 से आगे बढ़ नहीं पाया।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। तितास साधु ने जहां 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अर्चना देवी ने 17 रन देकर दो, पर्शवी चोपड़ा ने 13 रन देकर 2, मन्नत कश्यप ने 13 रन देकर एक, शैफाली वर्मा ने 16 रन देकर 1 तो सोनम यादव ने 3 रन देकर एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी खराब रही। शैफाली वर्मा 15 तो श्वेता सहरावत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। लेकिन सौम्या तिवारी और त्रिशा ने एक छोर संभालकर स्कोर आगे बढ़ाना जारी रखा और भारत को जीत दिला दी।