UAE के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में खेलने वाला सबसे युवा क्रिकेटर बना
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 05:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : नीदरलैंड के खिलाफ जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप ए के दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेटर अयान अफजल खान ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अयान टी20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। साल 2005 में जन्में अयान ने 16 साल 335 दिन की उम्र में टी20 विश्व कप में खेलते हुए इतिहास रचा है।
बल्लेबाजी ऑलराउंडर अयान हालांकि अपनी बैटिंग से प्रभावित नहीं कर पाया। आयान ने 7 गेंदों पर 5 रन की पारी खेली। वह फ्रेड क्लासेन की गेंद पर टॉम कूपर के हाथों कैच आउट हुए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 5 की ईकोनॉमी रेट से एक विकेट अपने नाम किया।
टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:
अयान अफजल खान, यूएई, 16 साल 335 दिन - 2022
मोहम्मद अमीर, पाकिस्तान - 17 साल 55 दिन - 2009
राशिद खान, अफगानिस्तान - 17 साल 170 दिन - 2016
अहमद शहजाद, पाकिस्तान - 17 साल 196 दिन - 2009
जॉर्ज डॉकरेल, आयरलैंड - 17 साल 282 दिन - 2010
मैच की बात करें तो नीदरलैंड ने जुनैद सिद्दीकी (24/3) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद यूएई को तीन विकेट से मात दी। यूएई ने नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा था जिसे नीदरलैंड ने एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। नीदरलैंड 13 ओवर में 76/4 के स्कोर के साथ आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, लेकिन जुनैद ने 14वें ओवर में टॉम कूपर और वान डर मरवे को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया। जहूर खान ने 19वें ओवर में टिम प्रिंगल (15) का विकेट निकाला जिसके बाद डच टीम को आखिरी ओवर में छह रनों की आवश्यकता थी। लोगन वैन बीक और स्कॉट एडवर्ड्स ने यह रन पांच गेंदों में बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
विद्युत विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू: करोड़ों के नुकसान का अनुमान

Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

यूपी में Congress को 5 से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं सपा, पानी में उतरने से पहले ही डूब न जाए I.N.D.I.A. की नाव…VIDEO

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह