UAE के 2 बल्लेबाजों के बड़े शतक, सिंगापुर के खिलाफ वनडे में 471 रन बनाए, 201 रन से जीता मैच
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:17 PM (IST)

खेल डैस्क : एसीसी प्रीमियर लीग के दौरान यूएई की टीम ने सिंगापुर के खिलाफ पहले खेलते हुए 471 रन बना दिए। इसके बाद सिंगापुर को 270 रन पर रोककर 201 रन से बड़ी जीत हासिल कर ली। यूएई की ओर से कप्तान मोहम्मद वसीम ने 160 तो वृत्य अरविंद ने 174 रन बनाए। जवाब में सिंगापुर की ओर से कप्तान मनप्रीत सिंह और थिलिपन ओमैदुरई ने अर्धशतक लगाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बता दें कि वनडे फॉर्मेट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभी भी इंगलैंड के नाम हैं। इंगलैंड वनडे की एक पारी में 498 रन बना चुका है।
मैच की बात की जाए तो यूएई का पहला विकेट तीसरे ओवर में ही गिर गया था जब आर्यन लाकड़ा 7 गेंद में 12 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद मोहम्मद वसीम और अरविंद ने 246 रन की पार्टनरशिप की। वसीम ने जहां 82 गेंदों में नौ चौके और 16 छक्कों की मदद से 160 रन बनाए तो वहीं, अरविंद ने 133 गेंदों में 17 चौके और सात छक्कों की मदद से 174 रन बना दिए। मध्यक्रम में आयान अफजल खान ने 50 गेंदों में नौ चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए जिससे यूएई का स्कोर 471 तक पहुंच गया।
Another hundred for the youngster! Vriitya Aravind absolutely torched Singapore's bowling attack and finished with 174 runs in just 133 balls. His knock has helped UAE to a huge total of 471! #ACC #ACCMensPremierCup pic.twitter.com/heH0bFiFG1
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 23, 2023
Captain Fantastic! Muhammad Waseem smashed the Singapore bowlers to all parts of the ground as he compiled a fiery 160 off just 82 balls – giving his side the perfect platform for a big score! #ACC #ACCMensPremierCup pic.twitter.com/ksvKpVbZ1H
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 23, 2023
Huge win for UAE! Waseem and Aravind hit centuries as UAE posted a towering total of 471. In reply, the Singapore batters could only manage 270 as the UAE bowlers are right on target throughout the innings. #ACC #ACCMensPremierCup pic.twitter.com/6BxyOcETxg
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 23, 2023
सिंगापुर ने यूएई के बल्लेबाजों को रोकने के लिए आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। इसमें भार्गव ने जरूर चार विकेट लिए लेकिन उन्होंने आठ ओवर में 85 रन लुटा दिए। थिलिपन ओमैदुरई ने नौ ओवर में 90 रन दे दिए। भास्करन ने 61 रन देकर दो तो कालीमुथु रमेश ने 73 रन देकर तीन विकेट हासिल कीं।
Glimpses from the UAE vs Singapore fixture.#ACC #ACCMensPremierCup #UAEvsSINGAPORE pic.twitter.com/CHKy5DP1CS
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 23, 2023
जवाब में खेलने उतरी सिंगापुर की ओर की शुरूआत खराब रही। रोहन रंगाराजन 2 तो अरित्रा दत्ता 38 रन ही बना सके। अब्दुल रहमान ने 16 रनों का योगदान दिया तो वहीं, आर्यन मोदी 0 पर ही आऊट हो गए। कप्तान मनप्रीत सिंह ने 66 रन की अहम पारी खेली तो चंद्रमोहन ने 57 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके बाद थिलिपन ओमैदुरई ने 56 गेंदों में 52 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के कारण सिंगापुर 270 रन ही बना सकी। इस तरह यूएई ने 201 रन से मुकाबला जीत लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर