IND vs AUS : दूसरे टेस्ट से पहले यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम से हुआ रिलीज

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 12:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को 17 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह निर्णय अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के परामर्श से लिया था। 

उनादकट भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज किए जाने के बाद अब सौराष्ट्र टीम में शामिल होंगे, जिसने बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सौराष्ट्र ने रणजी सेमीफाइनल में बेंगलुरु में कर्नाटक को चार विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौराष्ट्र के कप्तान हैं और उन्होंने 2019/20 सत्र के दौरान एक सफल रणजी अभियान में उनका नेतृत्व किया। संयोग से वह फाइनल भी बंगाल के खिलाफ ही खेला गया था। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पारी और 132 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब भारत के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव भारत टीम में शेष तेज गेंदबाज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News