सनवे सिट्जस इंटरनेशनल – उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक बने विजेता ,भारत के अभिमन्यु को तीसरा स्थान

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 08:12 PM (IST)

सिट्जस ,स्पेन  से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन

सनवे सिट्जस इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2021 का खिताब उज्बेकिस्तान के युवा ग्रांड मास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें बेहद रोमांचक टाईब्रेक में अपने नाम कर लिया । दसवें राउंड के समापन के बाद चार खिलाड़ी पूर्व विजेता बुल्गारिया के इवान चेपारिनोव नें जर्मनी के कोल्लार्स दिमित्रीज , भारत के अभिमन्यु पौराणिक और  उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 8 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर थे और ऐसे में सिट्जस के खास टाईब्रेक नियमों के अनुसार इन चारो खिलाड़ियों के बीच ब्लिट्ज टाईब्रेक प्ले ऑफ खेले गए , जिसमें सबसे पहले फ़ाइनल टाईब्रेक पहुँचने के लिए अभिमन्यु से कोल्लार्स और नोदिरबेक से चेपारिनोव का मुक़ाबला हुआ जिसमें नोदिरबेक और कोल्लार्स 2-0 से जीतकर फाइनल टाईब्रेक में पहुँच गए

PunjabKesari

और इसके बाद नोदिरबेक नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 1.5-0.5 से फाइनल टाईब्रेक जीतकर 2021 सिट्जस इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया ।

PunjabKesari

वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में भारत के अभिमन्यु नें पूर्व विजेता चेपारिनोव को 1.5 -0.5 से मात देते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया ।

पांचवें से आठवे स्थान के लिए भी 7.5 अंको पर टाई हुआ पर टाईब्रेक के बाद उक्रेन के अंटोन कोरोबोव पांचवें ,अजरबैजान के अलताज सफारली छठे ,नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट लूका सातवे और भारत के एसपी सेथुरमन आठेव स्थान पर रहे । जबकि भारत के निहाल सरीन नौवे तो अर्जुन एरिगासी दसवें स्थान पर रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News