अमेरिका में 12 अप्रैल को पदार्पण करेंगे विजेंदर, रोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 12 अप्रैल को अमेरिकी पेशेवर र्सिकट में पदार्पण करेंगे और उन्होंने हाल आफ फेम कोच फ्रेडी रोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं हुई है। फ्रेडी ने मैनी पैकियाओ और माइक टाइसन जैसे दिग्गज मुक्केबाजों को भी ट्रेनिंग दी है।

boxing News in hindi, Indian Boxer, Vijender Singh, April 12, American professional curriculum, Coach friday roach, Training
विजेंदर अब तक 10 पेशेवर मुकाबलों के अपने करियर में अजेय रहे हैं और वह द वेसिली लोमोचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपल्स सेंटर में अमेरिकी पदार्पण करेंगे। यह आठ दौर का मुकाबला होगा और उनके प्रतिद्वंद्वी की घोषणा बाद में की जाएगी। विजेंदर के भारतीय प्रमोटर आईओएस मुक्केबाजी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 33 साल के विजेंदर ने हाल में अपना ट्रेनिंग बेस लास एंजिलिस में स्थानांतरित किया है जहां वह फ्रेडी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं। फ्रेडी को ट्रेनर के रूप में 32 साल का अनुभव है और वह 36 विश्व चैंपियनों के मेंटर रह चुके हैं। विजेंदर के 12 अप्रैल को होने वाले मुकाबले का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News