Eng से हारकर भी कई रिकाॅर्ड अपने नाम कर गए विराट कोहली

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड ने चाहे चौथे टेस्ट मैच में बाजी मार ली हो लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली रिकाॅर्ड रिकाॅर्ड बनाने से नहीं चूके। पहले तो वह ऐसे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाए हों। इतना ही नहीं वो ऐसे पहले एशियाई कप्तान भी बन चुके हैं जिन्होंने एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया हो। कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुल 544 रन बना लिए हैं।

PunjabKesari

इसी मैच के दौरान कोहली ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा के बड़े रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, कप्तान के तौर पर कोहली ने सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने यह कारनामा 65वीं टेस्ट पारी में किया है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने बतौर कप्तान 4000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए 71 पारियां खेलीं।

कप्तान के तौर पर सबसे तेज 4000 टेस्ट रन-

  • 65  विराट कोहली
  • 71  ब्रायन लारा
  • 75  रिकी पोंटिंग
  • 80  ग्रेग चैपल
  • 83  एलन बॉर्डर
  • 87  क्लाइव लॉयड
  • 90  एलिस्टर कुक

PunjabKesari

कोहली 70 टेस्ट की 120 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6098 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक, 19 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 211 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 35 बार नाबाद रहते हुए विराट 9779 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 35 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 62 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 2102 रन बना चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News