यह हैं ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट मैचों में खेली है सबसे लंबी पारी

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में अब तक कई महान बल्लेबाजों देखने को मिले। इस दौरान कुछ बल्लेबाजों के द्वारा अविश्वसनीय प्रदर्शन भी देखने को मिली हैं, लेकिन अगर बात सबसे लंबी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी की करें तो इनमें भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सबसे ऊपर हैं। सहवाग के अलावा चार और भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में लंबी पारी खेली है। आइए जानें इन बल्लेबाजों के बारे में 

1. वीरेंद्र सहवाग 
वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे लंबी पारी 2008 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेली थी। उन्होंने 304 गेंदों का सामना करते हुए 42 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 319 रन जड़े थे। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23 शतक और 32 अद्र्धशतकों की मदद से 8586 रन बनाए हैं। 
PunjabKesari
2. करूण नायर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी करूण नायर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं । नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में हुए टेस्ट मैच में 303 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम ने कुल 759 रन बनाए थे। करूण नायर ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं। 
PunjabKesari
3. वीवीएस लक्ष्मण
भारत के पूर्व महान खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अपनी बल्लेबाजी से काफी नाम कमाया है। उनकी सबसे लंबी पारी 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने 281 रनों की शानदार पारी खेली थी। 
PunjabKesari
4. राहुल द्रविड़ 
भारतीय टीम की ‘दीवार’ के नाम से पहचाने जाने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 270 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और भारतीय टीम को जीताने में अपना योगदान दिया था। द्रविड ने भारत के लिए 168 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 शतक और 63 अद्र्धशतकों की बदौलत 13288 रन बनाए हैं। 
PunjabKesari
5. सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के भगवान माने जाते हैं। उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन ने अपनी टेस्ट में सबसे लंबी पारी आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। इस मैच में उन्होंने ने 436 गेंदो में 248 रनो की नाबाद पारी खेली थी। सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए  हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News