WI vs IND : एलिक अथांज ने पकड़ी Ishan Kishan की बेहतरीन कैच, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 08:54 PM (IST)

खेल डैस्क : बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी एलिक अथांज ने भारतीय सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को आउट करने के लिए एक शानदार कैच लपका। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया (Team india) को शाई होप (Shai Hope) ने बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी क्योंकि नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली को इस मैच से आराम दिया गया है।

 

बहरहाल, ईशान किशन और शुभमन गिल ने 90 रनों की मजबूत शुरुआत की। शुभमन 49 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गया। इसके अगले ओवर में ही किशन ने रोमारियो शेफर्ड के खिलाफ कट शॉट्स लगाया लेकिन बैकवर्ड पॉइंट में खड़े एलिक अथान्ज सतर्क खड़े थे। उन्होंने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई और दो हाथों से एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत :
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सील्स।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News