पृथक - वास खत्म करके घर लौटे आनंद, परिवार खुश

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 08:55 PM (IST)

चेन्नई, छह जून (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन महीने जर्मनी में फंसे रहने के बाद मशहूर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद बेंगलुरू में सात दिन का पृथक - वास पूरा करके शनिवार को घर पहुंच गए ।
आनंद 30 मई को भारत पहुंचे थे ।

अब तमिलनाडु सरकार के प्रोटोकॉल के तहत वह सात दिन पृथक - वास में रहेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं घर पहुंच गया । अपने परिवार, खासकर बेटे को देखकर बहुत अच्छा लगा । घर आकर अच्छा लगता है ।’’
आनंद को फरवरी में जर्मनी में बुंदेसलीगा शतरंज लीग खेलनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट टल गया और वह यात्रा पाबंदियों के कारण लौट नहीं सके थे ।
उन्होंने बेंगलुरू में उस होटल को भी धन्यवाद दिया जिसमें वह पृथक - वास के दौरान रहे । उन्होंने कहा ,‘‘ शुक्रिया ताज एमजी रोड । मैं बहुत आराम से रहा । उम्मीद है कि जल्दी ही फिर आकर आपके आतिथ्य का लाभ लूंगा ।’’
आनंद की पत्नी अरूणा ने कहा ,‘‘ हम सब बहुत खुश है । अब फिर परिवार जैसा लग रहा है । आनंद सात दिन तक अलग कमरे में रहेंगे । हम तमिलनाडु सरकार के पृथक - वास के नियमों का पूरा पालन करेंगे ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News