विदेश में फंसे भारतीय आईएम मेंडोंका सर्बियाई शतरंज प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 07:36 PM (IST)

चेन्नई, 10 जुलाई (भाषा) यात्रा पांबदियों के कारण देश में लौटने में असमर्थ भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं और वह सर्बिया में पारासिन ओपन में उप विजेता रहे।

गोवा के इस 14 साल के खिलाड़ी (ईएलओ रेटिंग 2470) ने नौ राउंड में सात अंक हासिल किये।

वह करीब तीन महीने से अपने पिता लिंगडन के साथ हंगरी में फंसे हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण उन्हें भारत लौटने की अनुमति नहीं मिली।

लेकिन वह टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्होंने जून में बुडापेस्ट में बालाटन शतरंज महोत्सव में जीत हासिल की थी और गुरूवार को पारासिन ओपन में दूसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने सर्बिया से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैं जीएम नार्म से करीब से चूक गया क्योंकि मुझे अंतिम राउंड में 2340 से ज्यादा की रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वी से खेलना था। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News