फीडे महिला कैंडीडेट शतरंज – कोनेरु हम्पी होंगी एकमात्र भारतीय

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 07:14 AM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून के ताज को कौन चुनौती देगा यह इस वर्ष के पहले भाग मे तय हो जाएगा । विश्व शतरंज संघ जल्द ही समय और स्थान की घोषणा कर सकता है पर इससे पहले इसमें खेलने वाली सभी महिला खिलाड़ियों के चयन की घोषणा कर दी गयी है । पिछले 2 बर्ष से चल रही विभिन्न प्रतियोगितों के बाद सभी आठ खिलाड़ी क्रमशः इस प्रकार है – अलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना ( रूस ), कोनेरु हम्पी ( भारत ) ,लागनों काटेरयना ( रूस ) , ली टिंगजे ( चीन ) , अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक ( रूस ) ,तान ज़्होंगयी ( चीन ) अन्ना मुजयचूक और मारिया मुजयचूक ( दोनों उक्रेन ) । प्रतियोगिता मे रूस की 3 , चीन और उक्रेन की 2 जबकि भारत की एकमात्र खिलाड़ी  कोनेरु हम्पी जगह बनाने मे कामयाब रही है । पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी के लिए क्लासिकल विश्व चैम्पियन बनने के उनके सपने को पूरा करने का यह सुनहरा मौका होगा और देखना होगा की क्या वह फीडे कैंडीडेट जीतकर विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून को चुनौती पेश करेंगी ।प्रतियोगिता मे डबल राउंड रॉबिन के आधार पर 14 क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News