IND vs PAK : अर्शदीप की धांसू गेंदबाजी के बाद आई ट्विट्स की बाढ़

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 04:55 PM (IST)

मेलबर्न: आईसीसी विश्व कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का कहर देखने को मिला। अर्शदीप ने शुरूआती ओवरों में बाबर आजम (0) व मोहम्मद रिजवान (4) को आउट कर भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई। फिर उन्होंने आसिफ अली का शिकार किया। अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी के साथ उनके लिए पहला टी20 विश्व कप खास बन गया। 

अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी देखकर क्रिकेट प्रशंसक अर्शदीप के लिए जमकर ट्विट कर रहे हैं।

 
 
 
अपनी शानदार गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए अर्शदीप ने बताया कि उन्होंने एक खास योजना बनाई थी। उन्होंने कहा, ''मैं उस पल का मजा लेना चाहता था, यह फिर कभी नहीं आएगा। यहां की बाउंड्रीज बहुत बड़ी थीं, इसलिए हमने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की। विकेट और पैड पर गेंद फेंकने की कोशिश की।'' पाकिस्तानी बल्लेबाज अर्शदीप की सीधी गेंदों को खेलने में अमसर्थ दिखे। अर्शदीप ने विकेट टू विकेट ज्यादा गेंदबाजी की, जिसका उन्हें फायदा मिला।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News