शीर्ष वरीयता प्राप्त अलकराज, नॉरी अर्जेंटीना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 02:00 PM (IST)
ब्यूनस आयर्स: कार्लोस अलकराज और कैमरून नॉरी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के साथ अर्जेंटीना ओपन के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के अलकराज ने इस क्ले कोर्ट मुकाबले में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2 से हराया।
अलकराज को शुरूआती सेट में लाजोविच से टक्कर मिली लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने ने अपना दबदबा कायम कर जीत दर्ज की। फाइनल में जगह बनाने के लिए 19 वर्षीय अलकराज के सामने हमवतन बर्नबी जपाटा मोरालेस की चुनौती होगी।
मोरालेस ने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नॉरी ने स्थानीय दावेदार टॉमस मार्टिन एचेवेरिया 5-7, 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। अंतिम चार में वह वह पेरू के जुआन पाब्लो वरिलास से भिड़ेंगे, जिन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी को 6-4, 6-4 से मात दी।