अनिर्बान लाहिड़ी 23वें स्थान पर रहे, स्मिथ ने जीता लिव इंटरनेशनल गोल्फ का 5वां चरण

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 08:03 PM (IST)

शिकागो : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को लिव आमंत्रण गोल्फ प्रतियोगिता में सोमवार को 5वें होल में डबल बोगी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा और उनका अभियान संयुक्त रूप से 23वें स्थान पर खत्म हुआ। पिछले चरण के उपविजेता लाहिड़ी ने पांचवें चरण के चौथे दौरे में में एक अंडर 71 का कार्ड खेला। उन्होंने दूसरे, छठे, 16वें और 18वें होल में बर्डी लगाई लेकिन पांचवें होल में डबल बोगी करने के अलावा 17वें होल में भी बोगी कर बैठे। ऑस्ट्रेलिया के कैमरून स्मिथ ने 3 अंडर 69 के कार्ड खेला और कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ इसके विजेता बने। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News