महेंद्र सिंह धोनी की कारों और बाइक्स की कलेक्शन देख बड़े-बड़े हो जाते हैं जेलस, तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 12:04 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी बाइक्स और गाड़ियों के बड़े शौकिन हैं। जिस तरह क्रिकेट जगत में उनके नाम ढेरों रिकाॅर्ड्स हैं, ठीक उसी प्रकार उनके घर के गैराज में कारों और सुपरबाइक्स की कलेक्शन भी बेहद बड़ी है। इनमें हमर उनकी खास कारों में से है और अपने घर रांची में होने पर वह अकसर इसी पर सिटी ड्रावर के लिए जाते हैं। उनकी कार कलेक्शन में फरारी, लैंड रोवर के साथ-साथ बाइक्स कलेक्शन में हार्ले डेविडसन, यामाहा, कावासाकी आदि की बाइक्स शामिल हैं। आज (7 जुलाई) उनके जन्मदिन पर उनकी बाइक्स और कारों की कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं जिन्हें देख बड़े-बड़े लोगों को भी जेलस होने लगती होगी। आइए जानते हैं इनमें से कुछ खास के नाम और देखते हैं उनकी तस्वीरें -
महेंद्र सिंह धोनी कार और बाइक
हार्ले डेविडसन फैटबाॅय
बीएसए गोल्डस्टार
यामाह आरडी350
कावासाकी निंजा एच2
यामाहा एफजेड-1
कावासाकी निंजा एक्स14आर
डुकाटी 1098
कन्फेडरेट हेलकैट एक्स 32
फरारी 599 जीटीओ
जीएमसी सिएरा
रेंज रोवर
हमर एच2