मोहम्मद कैफ ने कप्तान रोहित शर्मा से दूर रहने की दी सलाह, बताई वजह

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 03:14 PM (IST)

दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है। कैफ ने तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा जिस चीज को छू रहा है, वह सोने में बदल रही है। कैफ ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर भेजने की भी रोहित के कदम की सराहना की।

कैफ ने ट्वीट करते हुए कहा कि रोहित शर्मा से इन दिनों हाथ मिलाने में सावधानी बरतें। वह जिस चीज को छूता है वह सोना बन जाती है। श्रेयस को नंबर 3 पर भेजना, खिलाड़ियों का रोटेशन, गेंदबाजी में बदलाव। हर कदम, एक मास्टरस्ट्रोक। रोहित शर्मा इस समय गोल्डन टच में हैं।

श्रीलंका खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने लगातार 11 जीत अपने नाम दर्ज कर ली हैं। दूसरे टी20 मैच में अय्यर और जडेजा की आतिशी पारी ने भारत को 17.1 ओवर में मैच जीत  दिला दी। श्रेयस अय्यर ने मैच में नाबाद 44 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 74 रन बनाए। वहीं जडेजा ने भी मैच में तेज तर्रार पारी खेली। जडेजा ने 18 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News