टेस्ट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने अश्विन, ये रिकाॅर्ड भी किए अपने नाम

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 06:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर.अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जोफ्रा आर्चर को आउट करके अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। 400 विकेट हासिल करने वाले वह भारत के चौथे गेंदबाज बन गए और तीसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही यह रिकॉर्ड दोहरा पाए हैं। इसके साथ ही अश्विन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। देखें रिकॉर्ड - 

400 टेस्ट विकेटों की सबसे कम पारियां: -

117: मुरलीधरन
140: रिचर्ड हेडली
144: आर अशविन
148: अनिल कुंबले
149: डेल स्टेन

400 विकेट तक पहुंचने के लिए लिया गया सबसे कम गेंदें

16,634: डेल स्टेन
20,421: रिचर्ड हेडली
20,526: ग्लेन मैकग्राथ
21,242: आर अश्विन
21,200: वसीम अकरम
21,690: कर्टली एम्ब्रोस

400 विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट

72: मुरलीधरन
77: आर अश्विन
80: रिचर्ड हेडली
80: डेल स्टेन
84: रंगना हेराथ

इंटरनेशनल क्रिकेट में रवि अश्विन ने 600 विकेट पूरे किए

100 वां विकेट- क्रिस मार्टिन
200 वां विकेट- टिनो बेस्ट
300 वां विकेट- रंगना हेराथ
400 वां विकेट - रॉस टेलर
500 वां विकेट - दिलरुवान परेरा
600 वां विकेट - बेन स्टोक्स *

600 अंतरराष्ट्रीय विकेटों की सबसे कम पारियां

277: मुरलीधरन
279: स्टेन
287: डोनाल्ड
299: अश्विन
301: मैकग्राथ
301: वकार

टेस्ट में अश्विन ने सबसे ज्यादा बार इन बल्लेबाजों को आउट किया

11: बेन स्टोक्स *
10: डेविड वार्नर
9: एलिस्टर कुक

अश्विन ने ऐसे लिए विकेट

बोल्ड 85 (21.2%)
 
कैच आउट 185 (46.6%)
 
कीपर कैच 38 (9.6%)
 
एलबीडब्ल्यू 83 (20.4%)
 
स्टंप 9 (2.3%)

400+ टेस्ट विकेटों के साथ गेंदबाजों की संख्या

4: भारत
2: ऑस्ट्रेलिया
2: इंग्लैंड
2: दक्षिण अफ्रीका
2: श्रीलंका
2: वेस्ट इंडीज
1: न्यूजीलैंड
1: पाकिस्तान

400 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए सबसे कम समय

8y 341d: ग्लेन मैकग्राथ
9y 109d: आर अश्विन
9y 137d: मुरलीधरन
9y 233d: शेन वार्न

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News