Asia cup 2023 : शुभमन-रोहित ने 11 मैचों में ही बनाए पार्टनरशिप के 966 रन, देखें आंकड़े
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 08:02 PM (IST)

खेल डैस्क : एशिया कप 2023 के तहत सुपर 4 के एक अहम मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे फार्मेट में ओपनिंग पार्टनर के तौर पर 1000 रन पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं। महज 11 मुकाबले साथ खेले शुभमन और रोहित इस दौरान शानदार लय में दिखे हैं। दोनों ने 4 शतकीय तो 4 अर्धशतकीय सझेदारियां की बदौलत 966 रन बनाए हैं।
भारतीय सलामी जोड़ी की पार्टनरशिप
143 बनाम श्रीलंका
33 बनाम श्रीलंका
95 बनाम श्रीलंका
60 बनाम ऑस्ट्रेलिया
72 बनाम ऑस्ट्रेलिया
212 बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 बनाम ऑस्ट्रेलिया
65 बनाम ऑस्ट्रेलिया
15 बनाम पाकिस्तान
147 बनाम नेपाल
121 बनाम पाकिस्तान
6️⃣, 6️⃣, 4️⃣#TeamIndia openers on the charge! 💥@ImRo45 & @ShubmanGill are in exceptional touch, bringing up a terrific 💯 stand!
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 10, 2023
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/wV7xJQVZQF
मजेदार बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी भी इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है। दोनों ने आखिरी 9 मुकाबलों में 905 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतकीय तो एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। भारत के लिए रोहित और केएल राहुल भी ओपनिंग पर बैस्ट हैं। दोनों 11 मैचों में ही 5 शतकीय साझेदारियों के साथ 992 रन जोड़ चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।